Norovirus: Norovirus क्या है? कितना खतरनाक है ये Norovirus,सब कुछ जाने
Norovirus:
यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) के अनुसार, America में Norovirus के मामले बहुत तेजी के साथ बढ़ रहे हैं Norovirus बहुत तेजी के साथ फैलने वाला संक्रमण है एक और जहां Norovirus के नवंबर के पूरे महीने में 69 मामले सामने आए थे वहीं दिसंबर के पहले सप्ताह में इसके 91 मामले सामने आए हैं पिछले कुछ वर्षों के आंकड़ों के अनुसार यह दिसंबर माह में रिकॉर्ड किए गए अब तक के सबसे ज्यादा मामले हैं virus के तेजी से फैलते संक्रमणन ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है स्वास्थ्य अधिकारी इस पर काम कर रहे हैं कि कैसे इस वायरस को नियंत्रित किया जाए स्वास्थ्य अधिकारी वायरस के प्रसार को रोकने के लिए जो भी उपाय हैं उन पर जोर दे रहे हैं इस virus के कारण पेट से संबंधित समस्याएं बढती है यह बीमारी एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति मैं भी फैल सकती है इस virus से gastroenteritis की भी समस्या हो सकती है यह एक प्रकार की पेट और आंतों मे सूजन है इस वायरस से उल्टी और दस्त की समस्या हो सकती है इस वाइरस को stomach flu,winter vomiting bug,stomach bug के नाम से भी जाना जाता है इसको नॉरवॉक (Norwalk) virus भी कहते हैं यह वाइरस आमतौर पर भोजन के माध्यम से फैलता है यह अमेरिका में संक्रमण से फैलने वाले virus का 58 फीसदी है
History of Norovirus:
(Norovirus का इतिहास) यह वायरस हमारे लिए कोई नया वायरस नहीं है। इस वायरस से जुड़ा पहला मामला एक स्कूल में Ohio के Norwalk में 1968 में सामने आया था। यह वायरस जिस जगह आउटब्रेक हुआ था उस जगह के नाम पर इसका नाम रखा गया है। उस समय इस virus का जो strain मिला था उसे Norwalk virus के नाम से जाना जाता था बाद में उसका नाम Norovirus रख दिया गया इस वायरस के outbreak से स्कूल के बच्चों और कर्मचारियों के एक समूह को gastroenteritis (पेट) से जुड़ी समस्याएं हुई उसके बाद वैज्ञानिकों ने sample की जांच करने के बाद इस नए वायरस को identify किया
Norovirus क्या है?
(What is Norovirus in Hindi) यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) की रिपोर्ट के अनुसार, यह एक ऐसा viral virus है जिसके कारण पेट से जुड़ी समस्याएं होती हैं। यह एक बहुत तेजी से फैलने वाला संक्रामक वायरस है। इससे उल्टी और दस्त जैसी समस्याएं हो सकती हैं। इसको Stomach Flu, Winter Vomiting Bug और Stomach Bug नाम से भी जाना जाता है। norovirus को stomach flu कहते तो है, लेकिन इसका flu से कोई सीधा संबंध नहीं है। यह इन्फ्लूएंजा virus के कारण होता है। इससे gastroenteritis की समस्या होती है। यह वायरस संक्रमण काफी तेजी के साथ फैलता है, लेकिन इस संक्रमण से ग्रसित ज्यादातर लोग 3 दिन के अंदर ठीक हो जाते हैं, लेकिन वह लोग ठीक होने के बाद भी कुछ दिन तक संक्रमण फैला सकते हैं।
Norovirus के लक्षण:
यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के अनुसार इस वायरस के संपर्क में आने के बाद 12 से 48 घंटे के भीतर इसके लक्षण देखने शुरू हो जाते हैं: उल्टी, दस्त, बुखार,सिर दर्द,पेट दर्द, शरीर दर्द ये सभी Norovirus के Symptoms हैं (What are the first signs of norovirus?) ज्यादा हालत खराब होने की condition में डिहाइड्रेशन (Dehydration) की समस्या भी हो जाती है (Symptoms of Norovirus)
Norovirus कैसे फैलता है?
(How Norovirus Spreads) यह वाइरस ज्यादातर सीधे संपर्क में आने पर फैलता है। एक संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने पर दूसरे व्यक्ति को यह वायरस हो सकता है. ज्यादातर भोजन के माध्यम से यह फैलता है, साथ में झूठा खाना खाने से दूषित भोजन, पानी, सतहों और संक्रमित वक्ति के सीधे संपर्क में आने से यह फैलता है। इस वायरस के संपर्क में आने पर 12 से 48 घंटे के भीतर इसके लक्षण दिखने शुरू हो जाते हैं। उसके बाद ज्यादातर लोग तीन दिन के अंदर ठीक हो जाते हैं। (How many days does norovirus last?) कुछ लोगों को ठीक होने में 3 दिन से ज्यादा भी समय लग सकता है। ठीक होने के बाद भी वह व्यक्ति कुछ दिन तक दूसरे लोगों को भी संक्रमित कर सकता है। यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के अनुसार बच्चों से लेकर जवान और वृद्ध हर उम्र के व्यक्ति इस वायरस से संक्रमित हो सकते हैं।
America में Norovirus कैसे फैला?
(How Norovirus Spreads in America) यह वाइरस ज्यादातर सर्दियों में नवंबर से अप्रैल के बीच फैलता है (What month is norovirus most common?) एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले महीने अमेरिका के लॉस एंजेलेस के एक रेस्टोरेंट में कच्चे सीपों को परोसा गया था, जिसको खाने से 80 लोग बीमार पड़ गए। इन सीपों को ब्रिटिश कोलंबिया और कनाडा से मंगवाया गया था। इन सीपों को वापिस बुलाने से पहले इनको 14 अमेरिकी राज्यों में बेचा जा चुका था।
Norovirus का खतरा किसे है?
इस वायरस से सबसे ज्यादा खतरा बुजुर्गों और बच्चों को है, साथ में ऐसे लोग जिनकी इम्यूनिटी वीक है या फिर जिन्हें पहले से कोई बीमारी है। ऐसे लोग वायरस के संपर्क में जल्दी आ सकते हैं। दुनिया भर में इस वायरस से लगभग 68 करोड़ लोग संक्रमित होते हैं, जिनमें से 30% लगभग 20 करोड़ सिर्फ बच्चे होते हैं (Who is at risk for norovirus?).
Norovirus से बचने के उपाय क्या हैं?
(How to Prevent Norovirus) यह बहुत संक्रामक वायरस है जो बहुत तेजी के साथ फैलता है। यह 60 डिग्री सेल्सियस तक गर्मी सहन कर सकता है और स्टीम में पकाए गए भोजन में जीवित रह सकता है। इसलिए भोजन को आंच पर अच्छे से पकाए कुछ उपाय करके इससे बचने की कोशिश की जा सकती है (Public Health Responses and Guidelines) जैसे-
(1) इस पर alcohol-based sanitizer कारगर नहीं है, इसलिए हाथों को अच्छी तरह साबुन से साफ करें।
(2) दूषित भोजन और दूषित पानी से बचें.
(3) संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से बचें
(4) संक्रमित सतह की सफाई अच्छे से करें
(5) कपड़ों को गर्म पानी से धो
Norovirus का इलाज और प्रबंधन:
(Norovirus Treatment and Management) इस वायरस से संक्रमित व्यक्ति 2-3 दिन के अंदर ठीक हो जाते हैं, लेकिन ठीक होने के बाद भी कुछ दिन तक दूसरे लोगों को संक्रमित कर सकते हैं। इस वायरस से संक्रमित होने के कारण शरीर के अंदर पोषक तत्वों की कमी हो जाती है और डिहाइड्रेशन (Dehydration) की भी समस्या हो सकती है, इसलिए ज्यादातर लोग पौष्टिक आहार लेकर और हाइड्रेट (Hydrate) रहकर इस वायरस से ठीक हो सकते हैं। यह वायरस बच्चों, बुजुर्गों, और किसी बीमारी से ग्रसित व्यक्ति के लिए खतरनाक साबित हो सकता है, इसलिए इनमें संक्रमण दिखने पर तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें।
क्या Norovirus संक्रमण दोबारा हो सकता है?
(Why Norovirus Infections Can Recur) यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के अनुसार कोई भी व्यक्ति Norovirus से अपनी जीवन में कई बार संक्रमित हो सकता है। Norovirus बहुत ही तेजी से फैलने वाला संक्रमण है। यह आपको दोबारा हो सकता है क्योंकि Norovirus बहुत प्रकार के होते हैं। एक प्रकार का संक्रमण आपको दूसरे प्रकार के norovirus से नहीं बचा सकता है, हो सकता है कि दोबारा में आपको दूसरे प्रकार का norovirus संक्रमण हो जाए, इसलिए सावधानी रखना जरूरी है।
Norovirus का वैश्विक प्रभाव- Global Impact of Norovirus
यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के अनुसार, विश्वभर में Norovirus के कारण हर 5 में से 1 व्यक्ति gastroenteritis (पेट और आंतों में सूजन) का कारण बनता है, जिसमें दस्त और उल्टी से जुड़ी समस्या होती है (Prevalence and Incidence Rates Worldwide)
विश्वभर में Norovirus के कारण 685 मिलियन gastroenteritis के मामले सामने आते हैं, जिनमें से 200 मिलियन मामले सिर्फ बच्चों के होते हैं। Norovirus के कारण विकासशील देशों में हर साल 50000 बच्चों की मृत्यु हो जाती है।
विश्वभर में Norovirus के कारण स्वास्थ्य देखभाल में खर्चा और उत्पादकता में कमी से विश्व को 60 बिलियन डॉलर का नुकसान होता है (Economic Impact of Norovirus Outbreaks) Norovirus विश्वभर में gastroenteritis से जुड़ी समस्या का प्रमुख कारण है. इस वायरस का सर्दियों में फैलना आम है। यह वायरस ज्यादातर देशों में नवंबर से अप्रैल के बीच फैलता है। Norovirus से विश्वभर में लगभग 2 लाख मौते होती हैं (Norovirus Death Globally)
America में हर साल लगभग 2500 से ज्यादा मामले Norovirus outbreak के सामने आते हैं। Norovirus फैलने का सबसे बड़ा कारण एक संक्रमित व्यक्ति सीधे संपर्क से दूसरे व्यक्ति में संक्रमण फैला सकता है।
अमेरिका में भोजन से होने वाली बीमारियों में 58 प्रतिशत केवल Norovirus से होती है.
Norovirus से America में हर साल 900 से ज्यादा death होती है, और एक लाख से ज्यादा लोग hospitalization होते हैं, और 450,000 से ज्यादा young children emergency department visit करते हैं.
अमेरिका को हर साल दूषित भोजन से होने वाले नॉरोवायरस के कारण 2 बिलियन डॉलर का नुकसान होता है।
FAQs about Norovirus
(1) क्या नोरोवायरस भारत में आम है?
Is norovirus common in India? जी हां, नॉरोवायरस यह भारत में आम बात बनता जा रहा है, खासतौर पर देश में ऐसी जगहों पर जहाँ साफ-सफाई का अभाव है। हाल ही में केरल के एर्नाकुलम जिले में Norovirus के मामले सामने आए हैं (Norovirus In Kerala) एर्नाकुलम (ernakulam) में 19 स्कूल के बच्चों को वायरस हो गया है।बच्चों के साथ सम्पर्क में आने के कारण उनके परिवार के सदस्यों को भी यह वायरस हो गया है (norovirus India)
(2) Norovirus किस खाद्य पदार्थ में पाया जाता है?
(What food is norovirus found in?) एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले महीने अमेरिका के लॉस एंजेलेस के एरेस्टोरेंट में कच्चे सीपों को परोसा गया था, जिसको खाने से 80 लोग बीमार पड़ गए। इन सीपों को ब्रिटिकोलंबियाया और कनाडा से मंगवाया गया था। इन सीपों को वापिस बुलाने से पहले इनको 14 अमेरिकी राज्यों में बेचा जा चुका था।
(3) Norovirus को कैसे रोकें?
इसको रोकने का सबसे अच्छा उपाय इससे सावधानी रखना है। यह 60 डिग्री सेल्सियस तक गर्मी सहन कर सकता है और स्टीम में पकाए गए भोजन में जीवित रह सकता है। इसलिए भोजन को आंच पर अच्छे से पकाए कुछ उपाय करके इससे बचने की कोशिश की जा सकती है (Public Health Responses Guidelines).जैसे-
(a) इस पर अल्कोहल-बेस्ड सेनिटाइज़र कारगर नहीं है, इसलिए हाथों को अच्छी तरह साबुन से साफ करें।
(b) दूषित भोजन और दूषित पानी से बचें
(c) संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से बचे
(d) संक्रमित सतह की सफाई अच्छे से करें
(e) कपड़ों को गर्म पानी सेधो
(4) What temperature kills norovirus?
यह 60 डिग्री सेल्सियस तक गर्मी सहन कर सकता है और स्टीम में पकाए गए भोजन में जीवित रह सकता है, इसलिए भोजन को आंच पर अच्छे से पकाए।
(5) Norovirus के लक्षण क्या हैं?
इस वायरस के संपर्क में आने के बाद 12 से 48 घंटे के भीतर इसके लक्षण देखने शुरू हो जाते हैं। उल्टी, दस्त, बुखार,सिर दर्द,पेट दर्द, शरीर दर्द ये सभी Norovirus के लक्षण हैं (What are the signs of norovirus?)
(6) क्या Norovirus और COVID-19 एक ही हैं?
नहीं, ये दोनों अलग प्रकार के वायरस हैं। दोनों ही वायरस शरीर में अलग-अलग अंगों को संक्रमित करते हैं। Norovirus से शरीर में gastroenteritis (पेट) से जुड़ी समस्या होती है, वही दूसरी ओर COVID-19 से श्वसन तंत्र (respiratory system) से संबंधित समस्या होती है (Is norovirus the same as COVID?).
(7) क्या Norovirus के लिए कोई vaccine उपलब्ध है?
अभी तक इसके लिए कोई vaccine उपलब्ध नहीं है. इस पर शोध कार्य जारी है। ज्यादातर वायरस की वैक्सीन बनाना कठिन है क्योंकि इसके बहुत सारे स्ट्रेन होते हैं, क्योंकि नॉरोवायरस की म्यूटेशन रेट बहुत तेज है, इसलिए इसको टारगेट करना काफी कठिन है (Is there a vaccine for norovirus?)
टिप्पणियाँ