Budget 2025: मिडिल क्लास की राहत का बजट अब 12 लाख तक इनकम tax free
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा आज 1 फरवरी को budget 2025 को संसद में पेश कर दिया गया है। इस बजट को मिडिल क्लास को राहत देने वाले बजट के तौर पर देखा जा रहा है।
A country is not just its soil. A country is its people. “कोई देश केवल उसकी मिट्टी से नहीं है बल्कि उसके लोगों से है”
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा बजट को लगातार आठवीं बार संसद में पेश किया गया है। इनके पहले मोरारजी देसाई के द्वारा लगातार 10 बार बजट को पेश किया गया था।
यह union budget 2025 मिडिल क्लास लोगों के लिए राहत लेकर आया है। आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने के लिए यह union budget 2025 सार्थक सिद्ध होगा.
Table of Contents
बजट 2025 की झलक
विकास के इंजन
कृषि इंजन
Msme इंजन
निवेश इंजन
निर्यात इंजन
Union budget 2025 का उद्देश्य
नई कर व्यवस्था
बजट से संबंधित रोचक लाभ
बजट 2025 की झलक
विकास के इंजन
विकास की यात्रा के लिए चार शक्तिशाली इंजन कृषि, MSME, निवेश और निर्यात हैं।
ईंधन है—हमारे सुधार
प्रेरणा है - समावेशिता
लक्ष्य—विकसित भारत
कृषि इंजन
प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना
दलहन में आत्मनिर्भता
बिहार में मखाना बोर्ड
कपास उत्पादकता मिशन
केसीसी के माध्यम से अधिक ऋण
असम में यूरिया संयंत्र
Msme इंजन
गारंटी करव के साथ ऋण उपलब्धता में पर्याप्त वृद्वि
सूक्ष्म उद्यमों के लिए क्रेडिट कार्ड
विनिर्माण मिशन-Make In India को आगे बढ़ाना
खाद्य प्रसंस्करण के लिए सहायता
फुटवियर और लेदर क्षेत्रों के लिए फोकस प्रोडक्ट स्कीम
स्वच्छ प्रौद्योगिकी विनिर्माण
निवेश इंजन
भारतीय भाषा पुस्तक स्कीम
अटल टिंकरिंग प्रयोगशालाए
आईआईटी में क्षमता का विस्तार
शिक्षा हेतु AI में उत्कृष्टता केन्द्र
सभी जिला अस्पतालों में Day-care-lancer केंद्र
शहरी आजीविका सुदृढीकरण
उड़ान क्षेत्रीय कनेक्टिविटी स्कीम
बिहार में ग्रानीफील्ड एयरपोर्ट
परिसपत्ति मौद्रीकरण योजना 2025-30
मिथिलांचल में पश्चिमी कोशी नहर परियोजना
डीप टेक निधियों का कोष
ज्ञान भारतम मिशन
राष्ट्रीय भू-स्थानिक मिशन
निर्यात इंजन
निर्यात संबर्धन मिशन
कर सुधार
केवाईसी का सरलीकरण
द्विपक्षीय निवेश संधिया
जीसीसी के लिए राष्ट्रीय फ्रेमवर्क
Union budget 2025 का उद्देश्य
इस बजट का मुख्य उद्देश्य 6 परिवर्तनकारी सुधार करनाहै।
कालाधन
विद्युत क्षेत्र
शहरी विकास
खनन
वित्तीय क्षेत्र
विनियामक सुधार
नई कर व्यवस्था
नई कर व्यवस्था में 12 लाख की आय वाले करदाता को कर में 80,000 का लाभ होगा। 18 लाख वालों को 70 हजार का, 25 लाख आय वालों को 1,10,000 का लाभ होगा। New Income Tax Slab के budget tax highlights कुछ इस प्रकार हैं:
0-4 लाख रूपये-शून्य
4-8 लाख-5 प्रतिशत
8-12 लाख-10 प्रतिशत
12-16 लाख-15 प्रतिशत
20 - 24 लाख 25 प्रतिशत
24 लाख-30 प्रतिशत
बजट से संबंधित रोचक लाभ
फ्रेंच भाषा के ( इवनहमजजम) से लियाहै।
बजट पेंश करने से एक दिन पहले हलवा समरोह का आयेाजन होता है।
सबसे अधिक बार बजट पेश करने वाले वित मंत्री - मोरारजी देसाई (10 बार)
1973-74 के बजट को काला बजट कहा जाता है। (घाटा 550 करोड़ का था)
टंतरिम बजट का प्रयोग प्रथम बार आर शन्मुखम चेटटी
भारत का बजट पेश करने वाले पहले वित्त मंत्री - जेम्स विल्सन।
टिप्पणियाँ