B udget 2025: मिडिल क्लास की राहत का बजट अब 12 लाख तक इनकम tax free वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा आज 1 फरवरी को budget 2025 को संसद में पेश कर दिया गया है। इस बजट को मिडिल क्लास को राहत देने वाले बजट के तौर पर देखा जा रहा है। A country is not just its soil. A country is its people. “कोई देश केवल उसकी मिट्टी से नहीं है बल्कि उसके लोगों से है” वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा बजट को लगातार आठवीं बार संसद में पेश किया गया है। इनके पहले मोरारजी देसाई के द्वारा लगातार 10 बार बजट को पेश किया गया था। यह union budget 2025 मिडिल क्लास लोगों के लिए राहत लेकर आया है। आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने के लिए यह union budget 2025 सार्थक सिद्ध होगा. Table of Contents बजट 2025 की झलक विकास के इंजन कृषि इंजन Msme इंजन निवेश इंजन निर्यात इंजन Union budget 2025 का उद्देश्य नई कर व्यवस्था बजट से संबंधित रोचक लाभ बजट 2025 की झलक Union budget 2025 का मुख्य फोकस गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी है। विकास के इंजन विकास की यात्रा के लिए चार शक्तिशाली इंजन कृषि, MSME, निवे...
News Qualitia is your trusted Hindi news blog for the latest Hindi news and Latest Updates